दोस्तों pm ujjwal yojna 2.0 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है यानी कि अगर अभी तक आपको उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है तो अब आप ऑनलाइन आवेदन करके उज्जवला गैस कनेक्शन ले सकते हैं जिसमें दोस्तों आपको एक भरा हुआ गैस सिलेंडर मिलता है एक गैस शूला मिलता है रेगुलेटर एंड जो किट वगैरह होते हैं वो सब मिलते
हैं और उज्जवला कनेक्शन में सबसे अच्छी बात यह है कि 00 की आपको सब्सिडी भी मिलती है समझ रहे हो तो काफी सारे बेनिफिट है इस कनेक्शन को लेने में तो कैसे आप ऑनलाइन आवेदन करके इस कनेक्शन को ले सकते हैं पूरा प्रोसेस इस वीडियो के अंदर मैं आपको बताऊंगा वीडियो पसंद आएगा तो लाइक और शेयर कर देना दोस्तों सबसे पहले आपको अपने
मोबाइल फोन या लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउजर timeline4u.com को ओपन कर लेना है और यहां पर पीएम यवाई लिखकर सर्च कर लेना है जैसा कि आप देख लीजिए और पहला लिंक आएगा पीएम यूआई होम इसी लिंक के ऊपर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार से आपके सामने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जो ऑफिशियल पोर्टल है यह ओपन हो जाएगा ठीक है इसी पोर्टल से कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
यहां पर दिया है अप्लाई फॉर न्यू उज्जवला 2.0 कनेक्शन तो इसी वाले लिंक के ऊपर आपको यहां पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है यहां पर दोस्तों सबसे पहले आप देख लीजिए कौन-कौन इसके लिए जो है एलिजिबल है कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं ठीक है तो सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए दोस्तों यह
Pm Ujjwal Yojna ke liye Important Duckument
1 | आधार कार्ड |
2 | बैंक पासबुक |
3 | जान आधार कार्ड |
4 | राशन कार्ड |
5 | निवास प्रमाण पत्र |
6 | आयु प्रमाण पत्र |
7 | पासपोर्ट साइज फोटो और (8) मोबाईल नो — |
योजना चलाया जा रहा है जिनका एज 18 साल से ऊपर है ठीक है वो आप यहां पर देख सकते हैं और महिला के नाम पर पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए जिसके के नाम से आप अप्लाई करेंगे वो भी यहां पर आपको जो है बताया गया है और किस-किस कैटेगरी के महिलाएं जो है आवेदन कर सकते हैं वो भी दोस्तों यहां पर साफ-साफ बताया गया है ठीक
है तो इसे आपको अच्छे से रीड आउट कर लेना है कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा वो भी यहां पर बताया गया है जिसमें दोस्तों मेन डॉक्यूमेंट केवाईसी यानी कि आधार कार्ड आपका लगने वाला है जो कि आप यहां पर देख सकते हैं आधार कार्ड होगा राशन कार्ड लगने वाला है उसके बाद वापस से आधार कार्ड एज एड्रेस प्रूफ वगैरह के लिए ठीक है उसके
बाद बैंक अकाउंट नंबर ये सारी की सारी चीजें जो है यहां पर लगने वाली है यानी कि आधार कार्ड राशन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर ये तीन चीजें आपके पास हैं तो आसानी से आवेदन आप कर सकते हैं ठीक है तो यहां पर आपने पूरा डॉक्यूमेंट देख लिया कौन-कौन सा लगने वाला है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी देख लिया अब अप्लाई करने के लिए यहां
पर दिया है क्लिक हियर टू अप्लाई फॉर न्यू उज्वला 2.0 कनेक्शन तो इस पे आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार से तीनों गैस कंपनियों का नाम आपके सामने आ जाता है जिसमें इंडिन है भारत गैस है एचपी गैस है अब जिस भी कंपनी का आपको कनेक्शन लेना है उसके आगे अपलाई का ऑप्शन दिया हुआ है जैसा कि आप यहां पर देख सकते हैं ठीक है तो हम
एचपी का अप्लाई करने वाले हैं तो एचपी का आगे यहां पर आप देखेंगे क्लिक हियर टू अप्लाई का ऑप्शन दिया है ठीक है तो चलिए हम क्या करते हैं सबसे पहले अप्लाई करने के लिए क्लिक हियर टू अप्लाई के ऊपर जो है क्लिक कर देते हैं इस प्रकार से अगला पेज ओपन हो जाता है यहां पर सबसे पहले कनेक्शन टाइप दिया हुआ है ठीक है तो ये रेगुलर
कनेक्शन पर रहेगा तो आपको इसे उज्जवला बेनिफिशियरी कनेक्शन पर सेलेक्ट करना है और यहां पर आपको कंसेंट देना है इस प्रकार से उसके बाद नीचे जाएंगे तो यहां पर आपको अपना जो डिस्ट्रीब्यूटर है उसे सेलेक्ट करना है तो यहां पर नेम वाइज एंड लोकेशन वाइज का ऑप्शन दिया है तो लोकेशन वाइज को आपको सेलेक्ट करना है ये सबसे बेस्ट रहता
है उसके बाद यहां पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है जो भी आपका स्टेट है इस प्रकार से जिसके बाद नीचे आएंगे तो यहां पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद दोस्तों लास्ट में आपको अपना जो डिस्ट्रीब्यूटर है उन्हें जो है सेलेक्ट कर लेना है ठीक है सभी डिस्ट्रीब्यूटर का लिस्ट आ जाएगा तो सेलेक्ट करना है और डिस्ट्रीब्यूटर का जो
पूरा डिटेल है वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा इस प्रकार से ठीक है तो अब यहां पर इतना करने के बाद बस आपको सिंपली नेक्स्ट वाला जो बटन दिया है इस पे क्लिक कर देना है आपके सामने दोस्तों जो फॉर्म है ये खुलकर आ जाता है यहां पर आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एप्लीकेशन फॉर्म ठीक है यही फॉर्म आपको
भरकर अप्लाई करना है कैसे आप फॉर्म को भरेंगे स्टेप बाय स्टेप मैं आपको बताऊंगा तो वीडियो को ध्यान से देखना ठीक है सबसे पहले जो बेनिफिशियरी हैं जिसके लिए अप्लाई कर रहे हैं उनका आधार नंबर आपको यहां पर टाइप कर देना है ठीक है अब नीचे ंगे तो फुल नेम उनका जो फुल नेम है वो आपको यहां पर सबसे पहले नाम के आगे टाइटल सेलेक्ट
करना है और यहां पर फर्स्ट नेम यहां पर मिडल नेम और यहां पर लास्ट नेम आपको टाइप कर देना है यहां पर डेट ऑफ बर्थ आपको सेलेक्ट कर लेना है उनका जो भी डॉक्यूमेंट पर डेट ऑफ बर्थ है वो सेलेक्ट करेंगे हम यहां पर एक रैंडम डेट सेलेक्ट कर लेते हैं ठीक है जिसके बाद दोस्तों नीचे आएंगे तो यहां पर सिलेक्ट कास्ट आप किस कास्ट के
हैं वो आपको यहां पर सेलेक्ट करना है एससी ओबीसी जो भी है ठीक है नीचे आएंगे तो यहां पर आपको राशन कार्ड डिटेल देना है तो राशन कार्ड डिटेल में सबसे पहले यहां पर स्टेट ऑटोमेटिक आ जाता है राशन कार्ड इशू डेट किस डेट को आपका राशन कार्ड इशू हुआ था वो डेट आप यहां पर जो है सेलेक्ट कर लेंगे राशन कार्ड नंबर जो है वो आपको यहां पर
टाइप कर देना है ठीक है तो यहां पर इतना राशन कार्ड का डिटेल आपको देना है ठीक है जिसके बाद नीचे आएंगे तो यहां पर कनेक्शन एड्रेस आपको देना है मींस जहां पर आप कनेक्शन ले रहे हैं तो यहां पर लोकेशन का टाइप सेलेक्ट करना है रूरल एरिया है या फिर अर्बन एरिया है ठीक है जो भी है वो आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना उसके बाद
हाउस बिल्डिंग नंबर आपको यहां पर टाइप कर देना है ठीक है स्टेट नेम आपको यहां पर टाइप कर देना है सिटी टाउन का नाम आपको यहां पर टाइप कर देना है जो डिस्ट्रिक्ट है उसे आपको यहां पर सेलेक्ट कर लेना है जो सब डिस्ट्रिक्ट है दोस्तों उसे आप यहां पर जो है सेलेक्ट कर लेंगे जिसके बाद यहां पर जैसा कि आप देख लीजिए ठीक है उसके बाद
यहां पर स्टेट ऑटोमेटिक सेलेक्ट रहता है यहां पर आपको अपना जो पिन कोड है उसे टाइप कर देना है ठीक है पिन कोड टाइप करने के बाद यहां पर ईमेल आईडी टाइप करना है और जो मोबाइल नंबर है उसे आपको यहां पर टाइप कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपको यहां से जो है नीचे आना है अब आपको यहां पर बैंक डिटेल देना है जिसमें दोस्तों आपको
सब्सिडी मिलेगा ठीक है तो यहां पर आप देखेंगे तो आप पूरा का पूरा जो बैंक डिटेल है वो दे सकते हैं या फिर सिर्फ आधार कार्ड दे सकते हैं आधार नंबर यानी कि आपके आधार कार्ड के साथ जो भी बैंक लिंक होगा यानी कि डीबीटी इनेबल करवाया होगा तो उसी में दोस्तों ऑटोमेटिक आपका जो सब्सिडी है वो चला जाएगा ठीक है पूरा बैंक डिटेल देना